MI Credit App Se Loan Kaise Le अभी 1 लाख का लोन ले

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MI Credit App Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में आपको MI Credit लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, फीस और चार्ज आदि के बारे में जानने को मिलेगा.

अगर आप MI Credit से लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो पहले इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें, इसमें आपको ऊपर बताई गयी जानकारी के अतिरिक्त अन्य प्रकार की जानकारी भी दी जायेगी जैसे कि MI Credit सुरक्षित है या नहीं, MI क्रेडिट से किन लोगों को लोन मिलता है. चलिए दोस्तों तो बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को

What is MI Credit in Hindi

MI Credit पर्सनल लोन (Instant Personal) और बिज़नस लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन को Smartphone बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने लांच किया था. MI Credit पर आप कम ब्याज दरों पर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. MI Credit से लोन लेने पर लोन की राशी सीधा Bank में प्राप्त कर सकते है.

पहले MI Credit से लोन केवल Xiaomi डिवाइस के यूजर ही ले सकते थे पर अब कोई भी Smartphone यूजर MI Credit App से लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं.

MI Credit App Se Loan Kaise Le

Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से MI Credit Application को डाउनलोड कर लीजिये, और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
Step 2 – इसके बाद MI Credit की Privacy Policy और Terms And Condition को Accept करके Agree And Continue वाले Option पर क्लिक कर लें.
Step 3 – MI Credit App आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
Step 4 – इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें, और आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके Next पर क्लिक करें. इस Process को Follow करने के बाद आपका अकाउंट MI Credit App पर बन जाएगा.
Step 7 – सबसे Mi Credit Loan एप्प पर KYC Document पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड कर लीजिये और साथ में अपने बैंक की Detail भी Fill कर लीजिये जिसमें लोन की राशि आएगी.
Step 8 – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. इस Simple Process को Follow करके आप MI Credit App से लोन ले सकते हैं.

Mi Credit Loan Eligibility

जब भी आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों से लोन के लिए Apply करते हैं तो सभी के अपने कुछ Eligibility Criteria होते हैं. जब आप MI Credit पर भी लोन के लिए Apply करते हैं तो इसके भी कुछ Eligibility Criteria हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं –

आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए तभी आप MI Credit में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
MI Credit 21 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्तियों को भी लोन Provide करवाता है.
MI Credit से लोन लेने के लिए आपके पास आय का श्रोत होना जरुरी है.

MI Credit लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

MI Credit लोन के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, आपको कुछ Basic Document की ही जरुरत पड़ती है MI Credit से लोन लेने के लिए. MI Credit से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी.

पहचान पत्र – जिसमें आप अपना पैन कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
निवास प्रमाण पत्र – निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि द्स्स्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें आपका Current Address Mention रहता है.
आय प्रमाण– आय प्रमाण के रूप में आप सैलरी स्लिप या अपने बैंक की स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पासपोर्ट साइज़ फोटो

Feature of MI Credit Personal Loan Hindi

MI Credit लोन की निम्न विशेषताएं हैं –

MI Credit से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जो कि अन्य लोन एप्लीकेशन की तुलना में अच्छा अमाउंट है.
MI Credit लोन आपको अच्छे Interest Rate पर मिल जाता है.
MI Credit आपको EMI की अवधि चुनने की सुविधा देता है.
अगर आप MI Credit की Eligibility Criteria पर खरे उतारते हो तो तुरंत लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
MI Credit से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
MI Credit से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है.
MI Credit से लोन लेने की प्रक्रिया 100 प्रतिशत ऑनलाइन है इसमें आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
MI Credit App बहुत ही Secure है, इसमें लोन लेते समय जो भी Information आप देते हैं यह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
MI Credit पुरे भारत में लोन प्रदान करवाती है.

MI क्रेडिट एप्प लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

क्या MI Credit सुरक्षित है?
कंपनी यही दावा करती है कि हमसे लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है. Play Store में इस एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि MI Credit एप्लीकेशन सुरक्षित (Safe) है. फिर भी अपनी और से जाँच जरुर कर लेवें.

MI Credit से कितना लोन लिया जा सकता है?
आप MI Credit App से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

MI Credit App से कौन लोन ले सकता है?
MI Credit से भारत के वे सभी लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और जिनके पास आय का कोई श्रोत है.

क्या MI Credit से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी की जरुरत पड़ती है?
जी नहीं MI Credit पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई Security, Collateral या Property गिरवी रखने की जरुरत नहीं पड़ती है.

Leave a Comment